Advertisement

Zomato ने ऐसा क्या लिखा कि ट्विटर पर सब पूछने लगे, 'छोटे बच्चे हो क्या?'

जोमैटो ने ट्वीट किया, 'हर ट्रेंड पे ट्वीट एक्सपेक्ट करते हो, छोटे बच्चे हो क्या.' कंपनी के इस ट्वीट पर तुरंत लोग रिएक्ट करने लग गए. कुछ ही देर में इसे सैकड़ों लाइक मिल गए. अन्य ब्रांड भी इसी तर्ज पर ट्वीट करने लग गए.

वायरल हो रहा जोमैटो का Tweet वायरल हो रहा जोमैटो का Tweet
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • कई ब्रांडों ने ट्रेंड के हिसाब से बदला बायो
  • कुछ ही देर में आ गए सैकड़ों रिएक्शन

नए जमाने की कंपनियां सोशल मीडिया (Social Media) का खूब इस्तेमाल करती हैं. ये कंपनियां न सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों की शिकायतों पर ध्यान देती हैं, बल्कि ट्रेंड हो रहे टॉपिक्स पर मजेदार पोस्ट कर सुर्खियां भी बटोरती हैं. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) भी ऐसी कंपनियों में शामिल है. जोमैटो ने गुरुवार को भी एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जो नया ट्रेंड बन गया.

Advertisement

जोमैटो ने बायो को भी बदला

जोमैटो ने ट्वीट किया, 'हर ट्रेंड पे ट्वीट एक्सपेक्ट करते हो, छोटे बच्चे हो क्या.' कंपनी के इस ट्वीट पर तुरंत लोग रिएक्ट करने लग गए. कुछ ही देर में इसे सैकड़ों लाइक मिल गए. अन्य ब्रांड भी इसी तर्ज पर ट्वीट करने लग गए. हेल्थटेक कंपनी GOQii ने जोमैटो के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हर क्रंच पे ऐब्स एक्सपेक्ट करते हो, छोटे बच्चे हो क्या.' इससे पहले जोमैटो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का बायो भी बदल दिया. कंपनी ने बदले बायो में लिखा, 'ट्विटर पे ब्रांड पेजेज के बायो पढ़ रहे हो, छोटे बच्चे हो क्या.'

यूजर्स करने लगे मजेदार कमेंट

इस पोस्ट पर यूजर्स भी तुरंत रिएक्ट करने लग गए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'हर ऑर्डर पे डिस्काउंट एक्सपेक्ट करते हो, छोटे बच्चे हो क्या.' एक यूजर ने जोमैटो पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'हर ट्वीट पे इंगेजमेंट एक्सपेक्ट करते हो, छोटे बच्चे हो क्या.' एक यूजर ने डिलीवरी को लेकर टॉन्ट किया, 'हर ऑर्डर पे इंस्टैन्ट डिलीवरी एक्सपेक्ट करते हो, छोटे बच्चे हो क्या.'

Advertisement

मजेदार ट्वीट करते रहती है जोमैटो

जोमैटो कंपनी के हैंडल से अक्सर रोचक ट्वीट होते रहते हैं. इससे पहले बुधवार को कंपनी ने ट्वीट किया, 'नहीं जानते कि इसे कैसे समझाएं, लेकिन फ्रिज का पानी शार्प होता है और मटके का पानी राउंड होता है.' एक अन्य ट्वीट में जोमैटो ने लिखा कि लोग सिर्फ अटेंशन के लिए भिन्डी से नफरत करते हैं. कंपनी कई बार अपने ट्वीट के कारण विवादों में भी घिर जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement