फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर कई सवाल खड़े किए गए हैं. जिसके बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट में कई आरोप हैं, जिनमें से एक स्टॉक मैनुपुलेशन का आरोप है. जानिए स्टॉक मैनुपुलेशन क्या होता है.
In the report of forensic financial research firm Hindenburg, many questions have been raised on the companies of Adani Group. After which there has been a huge decline in the shares of Gautam Adani's companies. There are several allegations in the report, one of which is the allegation of stock manipulation. Know what is stock manipulation.