Corona Pandemic के दौरान ज्यादातर देशों ने बाहरी मुल्कों से आने वाले लोगों पर Ban लगा रखा था जिसका खामियाज़ा ज्यादातर Aviation Industry को ही भुगतना पड़ा. और अब Corona Second Wave का प्रभाव कम होते ही Air Travel में तेजी आई है. इसकी वजह से हाल के दिनों में Air Fare में काफी बढ़त हुई है. महंगे हवाई सफर का हाल ये है कि London से Delhi Flight का Business Class का Ticket करीब 5 Lakh Rupee तक पहुंच गया है. यह हाल तब है कि जब सरकार ने सामान्य कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले साल 23 मार्च से ही रोक लगा रखी है. अभी सिर्फ कुछ खास उड़ानें उन लोगों के लिए चल रही हैं. इन दिनों में यूके में एडमिशन का समय होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट जा रहे हैं.