जब शाह से पूछा गया कि कांग्रेस ने मित्रता को लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. आप की सरकार पर अडानी की मदद करने का आरोप लग रहा है. इस पर अमित शाह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सांसद होने के नाते ऐसे में मेरा बोलना ठीक नहीं है. लेकिन बीजेपी के पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है. देखें और क्या बोले शाह.
When Shah was asked that Congress has raised questions on BJP regarding friendship. Your government is being accused of helping Adani. On this, Amit Shah said, the Supreme Court has taken cognizance. Being an MP, it is not right for me to speak in such a situation. Watch this video to know what else he has said.