एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि अगर ट्विटर पर किसी व्यक्ति के पास ब्लू टिक है तो उसे हर महीने कम्पनी को इसके बदले में 8 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपयों में लगभग 660 रुपये देने होंगे. और वो इसमें किसी को भी कोई डिस्काउंट नहीं देने वाले हैं और जो लोग इसके ख़िलाफ़ अभी शिकायत कर रहे हैं, वो उनके भी दबाव में नहीं आएंगे.
Tesla founder Elon Musk takes over Twitter and announced $8/month charges for blue tick.