RBI ने रेपो रेट में कटौती कर दी है, जिससे होम लोन ग्राहकों को EMI में कमी का लाभ मिल सकता है. रेपो रेट को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया गया है. इस कदम से 30 लाख के लोन पर EMI ₹481 तक कम हो सकती है. RBI ने 2025-26 के लिए विकास दर का अनुमान 6.7% लगाया है. देखें वीडियो.