कर्मचारियों के पीएफ फंड को मैनेज करने वाले संगठन EPFO ने हाल में कई तरह के बदलाव किए हैं. इससे EPF खाते का बैलेंस चेक करना, पीएफ खाते को ट्रांसफर करना और यहां तक कि पीएफ फंड से पैसे निकालने का काम आसान हो गया है. अगर आपको अपना UAN(Universal Account No) नहीं मालूम है तो आप इस वीडियो को फॉलो करके अपना UAN पता कर सकते हैं.