देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 26 मार्च को फिर बढ़ोतरी की है. इस हफ्ते के पांच दिन में चौथी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 26 मार्च 2022 को पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The petrol and diesel prices were increased once again on Saturday, the fourth time in a week.The hike in fuel prices comes into effect from 6 am on Saturday. In Delhi, the rate of petrol is Rs 98.61 per litre & for diesel it is Rs 89.87 per litre. Watch the video for more information.