दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली. इंडिया टूडे के शो में राकेश झुनझुनवाला ने बताई थी अपनी पूरी कहानी. राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक. वो अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए. उनमें भारत की प्रगति के लिए भी जुनून था. कारोबारी जगत में कहा जाता है कि राकेश झुनझुनवाला में मिट्टी को सोना बनाने की काबिलियत थी. 1985 में महज पांच हजार रुपये के साथ शेयर बाजार में कदम रखने वाले झुनझुनवाला अरबपति बन गए. देखें ये खास पेशकश.