भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया है. वहीं निफ्टी भी 14 हजार के पार पहुंचा. अमेरिका में जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हो गई. इस सत्ता परिवर्तन पर दुनिया भर की नजर थी. बाइडेन ने आते ही ट्रंप की कई नीतियों को पलट दिया और ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इससे भारतीय निवेशक गदगद हैं.
The Sensex has hit levels of 50,000 on the back of strong global cues post inauguration of Joe Biden as the new president of the US. Watch video to know more.