शेयर बाजार पैसा बनाने की मशीन नहीं है. इसलिए बिना जानकारी लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है. करोड़पति (Crorepati) बनने के सपने लेकर शेयर बाजार (Share Market) से जुड़ते हैं. लेकिन कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिससे वो शेयर बाजार से पैसे नहीं बना पाते हैं. कहा जाता है कि शेयर बाजार में बहुत पैसे हैं. लेकिन हर कोई शेयर बाजार से पैसे क्यों नहीं बना पाते हैं? खासकर 90 फीसदी से ज्यादा रिटेल निवेशक स्टॉक मार्केट में कमाने के बजाय अपनी जमापूंजी भी गंवा जाते हैं. रिटेल निवेशकों को शेयर बाजार से खाली हाथ लौटने के पीछे पांच बड़े कारण हैं. वीडियो में जानें इन गलतियों के बारे में विस्तार से...