Advertisement

बिजनेस

जियो मार्ट में निवेश कर सकता है अमेजन, अंबानी का रिटेल पर फोकस

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • 1/7

अब अमेजन मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद की तैयारी में है. इसी महीने रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी ने जानकारी दी थी कि वे अब रिटेल में हिस्सेदारी बेचेंगे. (Photo: File)

  • 2/7

ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन रिलायंस के रिटेल कारोबार में JioMart में स्ट्रैटेजिक हिस्सेदारी चाहता है. हालांकि अभी तक इस खबर की दोनों कंपनियों में से किसी ने पुष्टि नहीं की है. लेकिन अगर अमेजन और जियो मार्ट के बीच कोई डील होती है तो फिर रिलायंस के लिए ये एक और बड़ी कामयाबी होगी. (Photo: File)

  • 3/7

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोमार्ट को मई में लॉन्च किया था. खुद मुकेश अंबानी ने AGM में जियोमार्ट की शुरुआती सफलता की कहानी बताई थी, उन्होंने कहा कि अभी 200 शहरों से इसकी शुरुआती हुई है और हर रोज करीब 2 लाख ऑर्डर मिल रहे हैं. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

जियो मार्ट को रिटेल ऑनलाइन बाजार में उतरने से अमेजन डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं मुकेश अंबानी ने अब अपना पूरा फोकस रिटेल कारोबार के बढ़ाने पर कर दिया है. रिलायंस में पिछले करीब 3 महीने में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है. (Photo: File)

  • 5/7

रिलायंस रिटेल के 12 हजार स्टोर में से दो-तिहाई से अधिक स्टोर टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में संचालित हैं. उन्होंने कहा कि ये स्टोर 80 फीसदी से अधिक फल और सब्जी सीधे किसानों से खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में जियो मार्ट से फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल को जोड़ना है. (Photo: File)

  • 6/7

रिलायंस रिटेल की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि उनकी ग्रॉसरी बिजनेस को बढ़ाने की मुख्य रणनीति किसानों को जोड़ना और फ्रेश प्रॉडक्ट्स को घरों तक पहुंचाना  है. इससे न केवल किसानों की आय बेहतर होगी जबकि उत्पादकता में भी इजाफा होगा. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो मार्ट को वॉट्सऐप की तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. इस गठजोड़ से भारत के लाखों छोटे दुकानदारों के बिजनेस को जोड़ा जाएगा. ग्राहकों को भी किराना स्टोर से सामान खरीदने में मदद मिलेगी. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement