ऑटो एक्सपो 2020 के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza की मोस्ट अवेटेड पेट्रोल वेरियंट पेश किया है. इस एसयूवी कार में अब तक डीजल इंजन उपलब्ध था. यही वजह है कि लोग पेट्रोल वर्जन का इंतजार कर रहे थे.
यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके साथ ही आपको स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलेगा.
गाड़ी के सेफ्टी की बात करें तो ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइव और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग असिस्ट और हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट के अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर उपलब्ध है.
मॉडल को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नई ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेडलैंप, नया बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं. कंपनी के नई ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऑफिशियल लॉन्चिंग इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है.
इसके अलावा ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की एसयूवी Creta से परदा उठा दिया.
हुंडई क्रेटा के नए वर्जन में वेन्यू के जैसे स्प्लिट हेडलैंप्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार का फ्रंट लुक आकर्षक और स्पोर्टी है जबकि कार में सनरूफ, एलईडी लैंप्स उपलब्ध है.
हुंडई की ब्लू लिंग कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी का नया वर्जन भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है. ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा.