Advertisement

बिजनेस

महंगे पेट्रोल-डीजल से कैसे बचें? बाइक के खर्चे पर चलाएं ये CNG कारें

अमित कुमार दुबे
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • 1/10

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से परेशान हैं तो फिर आप बेफिक्र होकर सीएनजी की गाड़ियां खरीद सकते हैं. आप कंपनी फिटेड सीएनजी कार खरीदकर बेहद कम खर्च पर सफर कर सकते हैं. खासकर बड़े शहरों में सीएनजी की उपलब्धता और आसान है.   

  • 2/10

दरअसल, देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार का फोकस भी इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों पर है. इस कड़ी देश की लगभग सभी ऑटो कंपनियां अपनी लोकप्रिय कारों को सीएनजी वेरिएंट के साथ बाजार में उतार चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए 8 सीएनजी कारें लेकर आए हैं, जिसे खरीदकर आप महंगे पेट्रोल-डीजल से बच सकते हैं.

  • 3/10

Maruti S-Presso
मारुति सुजुकी की S-Presso पिछले साल ही लॉन्च हुई है. मारुति की यह मिनी एसयूवी CNG में उपलब्ध है. Maruti Suzuki S-Presso सीएनजी वेरिएंट की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है, जबकि टॉप सीएनजी मॉडल VXI (O) की कीमत 5.14 लाख रुपये है. कंपनी का दावा है कि एस-प्रेसो 31.2 km/kg का माइलेज देती है.

Advertisement
  • 4/10

Hyundai Santro CNG
हुंडई की सैंट्रो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, हुंडई सैंट्रो दो मॉडल्स Magna और Sportz सीएनजी के साथ आती है. कंपनी के मुताबिक Santro CNG का माइलेज 30.48 km/kg है. अगर कीमत की बात करें तो सीएनजी किट के साथ Magna वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये और Sportz की 6.20 लाख रुपये है.

  • 5/10

Maruti WagonR
Maruti Suzuki वैगनआर भी CNG के साथ आती है. कंपनी ने इसे BS-6 नॉर्म्स के साथ भी उतार दिया है. कंपनी का दावा है कि एक किलो सीएनजी में नई WagonR 32.52 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. BS6 मानकों से लैस WagonR CNG दो वेरिएंट LXI और LXI(O) में उपलब्ध है और इनकी एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये है.

  • 6/10

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai की Grand i10 Nios के दो वेरिएंट्स Magna और Sportz सीएनजी में भी उपलब्ध है, जिसमें इसके Magna वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.63 लाख रुपये और स्पोर्ट्स वेरिएंट की कीमत 7.18 लाख रुपये है. कंपनी 19 km/kg माइलेज का दावा करती है.

Advertisement
  • 7/10

मारुति ऑल्टो
मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.95 लाख रुपये से 4.36 लाख रुपये के बीच है. सीएनजी में ऑल्टो का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. पिछले करीब 20 वर्षों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह कार है.

  • 8/10

मारुति सिलेरियो
मारुति सिलेरियो सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है. सीएनजी वर्जन में इस कार का माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. मारुति सिलेरियो की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये से है.

  • 9/10

Maruti Suzuki Dzire
इसके अलावा मारुति सुजुकी डिजायर भी आप कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ खरीद सकते हैं. CNG वाली डिजायर की दिल्ली में शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है, और कंपनी का दावा है कि एक किलो सीएनजी में डिजायर 24 किलोमीटर तक चल सकती है. भारत में बड़े पैमाने पर कमर्शियल कैब में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement
  • 10/10

Maruti Suzuki Ertiga
अगर आप सेवन सीटर सीएनजी कार लेना चाहते हैं, तो फिर Maruti Suzuki Ertiga S-CNG खरीद सकते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है. Maruti Ertiga CNG को पिछले साल जुलाई में बाजार में उतारा गया था, अब इसे BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया गया है. सीएनजी वर्जन में अर्टिगा का माइलेज 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement