भारत में लगातार स्कूटी की मांग बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में टू-व्हीलर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करने में लगी हैं. अब हीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला BS-6 नॉर्म्स वाला स्कूटर लॉन्च कर दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने Pleasure Plus 110 FI को बीएस-6 नॉर्म्स के साथ लॉन्च किया गया है.
बीएस-6 इंजन वाले हीरो मोटोकॉर्प Pleasure Plus 110 FI दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं. स्टील व्हील वर्जन की शुरुआती कीमत 54800 रुपये है, और व्हील मॉडल की कीमत 56,800 रुपये है.
भारतीय बाजार में Pleasure Plus का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई 67,911 रुपये कीमत की बीएस6 TVS जूपिटर और 63,912 रुपये कीमत की बीएस6 HONDA ACTIVA से देखने को मिलेगा. BS6 Hero Pleasure Plus 110 FI स्कूटर की कीमत इसके बीएस4 मॉडल से 6,300 रुपये अधिक है.
BS6 प्लेजर प्लस में 110cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इंजन को बीएस6 कम्प्लायंट बनाने के लिए कंपनी ने इसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया है, ताकि माइलेज में इजाफा हो.
कंपनी का दावा है कि बीएस4 के मुकाबले बीएस6 प्लेजर प्लस का माइलेज 10 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का दावा है कि बाजार में मौजूद BS4 नॉर्म्स वाले हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर 53 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देता है.
इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. अपडेटेड हीरो प्लेजर प्लस में क्रोम ट्रिटेड हेडलैंप सराउंड, साइड एक्सेंट और 3D क्रोम लोगो देखने को मिलेगा. इसमें लगा 110 सीसी का बीएस 6 इंजन 7000 आरपीएम पर 8 पीएस और 5500 आरपीएस पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
BS6 नॉर्म्स वाले हीरो प्लेजर प्लस को कंपनी के जयपुर, राजस्थान स्थित रिचर्स और डिवलेपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवलेप किया गया है. स्कूटर में हेडलैम्प के चारों ओर क्रोम फिनिश, साइड में सिल्वर एक्सेंट्स, क्रोम 3डी बैजिंग और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं.
यह 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ब्लू, ग्लोसी व्हाइट और ग्लोसी रेड शामिल हैं. मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर होंडा ऐक्टिवा 6जी और टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 से है.
इससे पहले कंपनी बीएस6 एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर आईस्मार्ट भी लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने देश की पहली बीएस6 बाइक स्प्लेंडर आईस्मार्ट नवंबर 2019 में लॉन्च की थी.