Advertisement

बिजनेस

आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, 3 तरह से खोजें अपना नाम

अमित कुमार दुबे
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • 1/13

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से किया. इस योजना के जरिए देश के 50 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. आयुष्‍मान भारत स्‍कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी. इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा.

  • 2/13

केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत इलाज देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा. इस स्‍कीम से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.

  • 3/13

लॉन्चिंग से पहले केंद्र सरकार ने इसका नाम बदल दिया. अभी तक आप इस योजना को 'आयुष्मान भारत' के नाम से जानते थे. लेकिन अब इस योजना का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान' कर दिया गया है.

Advertisement
  • 4/13

पीएम मोदी ने कहा कि 1300 गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं निजी अस्पताल में होगा. साथ ही यदि किसी को पहले से भी कोई बीमारी है तो उसको भी इस आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिलेगा. यह योजना प्रभावी तौर पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लागू होगी. (Photo: getty)

  • 5/13

इस योजना का लाभ आपको या आपके परिवार को मिलेगा या नहीं, आपका नाम अभी तक आयुष्मान योजना में जुड़ा है या नहीं, आप खुद आसानी से जांच कर सकते हैं. आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण का कहना है कि लोगों के पास फिलहाल तीन विकल्प हैं, जहां से वो अपने बारे में पता कर सकते हैं कि उन्हें लाभ मिलेगा या नहीं?

  • 6/13

पहला विकल्प (वेबसाइट)
केंद्र सरकार ने योजना से जुड़ी एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका नाम mera.pmjay.gov.in है. कोई भी इस वेबसाइट के जरिये अपने बारे में पता कर सकता है. चाहे को किसी राज्य का रहने वाला हो.

Advertisement
  • 7/13

सबसे पहले आपको mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर ही 'PM Jan Arogya Yojana' बॉक्स मिलेगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही पता चल जाएगा कि अभी आपका नाम इस योजना से जुड़ा है या नहीं.

  • 8/13

दूसरा विकल्प (फोन नंबर)
आयुष्मान भारत के CEO इंदु भूषण ने बताया कि जिसके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उसके लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. लोग 14555 पर कॉल करके पता कर सकते हैं कि उनका नाम योजना में जुड़ा है या नहीं. इस पर कॉल करने के बाद कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे उपलब्ध कराने के बाद पता चलेगा कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं.

  • 9/13

तीसरा विकल्प (सूचीबद्ध अस्पताल)
इंदु भूषण का कहना है कि लोग पास के अस्पतालों में भी जाकर जानकारी जुटा सकते हैं. इसके लिए आयुष्मान भारत से सूचीबद्ध अस्पतालों में जाना होगा. सरकारी की ओर से सूचीबद्ध अस्पतालों में लोगों की मदद के लिए अरोग्य मित्र की तैनाती की गई है. अरोग्य मित्र से संपर्क करके भी लोग अपना नाम योजना में ढूंढ सकते हैं. (Photo: getty)

Advertisement
  • 10/13

सूचीबद्ध अस्पताल में तैनात अरोग्य मित्र आपसे पहचान के लिए राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज की मांग कर सकते हैं. पहचान साबित हो जाने के बाद अगर आपका नाम योजना में मिल जाता है तो फिर आपको ई-कार्ड दे दिया जाएगा. जिसके जरिये आप कभी भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ई-कार्ड में आगे फोटो और नाम होगा, जबकि पीछे में लाभार्थी का पता अंकित होगा. (Photo: getty)

  • 11/13

आयुष्मान भारत का दायरा
इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों परिवारों की पेशेवर श्रेणियां आयेगी. नवीनतम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के हिसाब से गांवों में ऐसे 8.03 करोड़ और शहरों में 2.33 परिवार हैं, योजना का लाभ करीब 50 करोड़ लोगों को मिलेगा.

  • 12/13

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना में अस्पताल में भर्ती से तीन दिन पहले से 15 दिन बाद तक की दवाओं और जांच खर्च भी शामिल होगा. (Photo: getty)

  • 13/13

आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी फंड वाला स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट के लिए 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. (Photo: getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement