Advertisement

बिजनेस

ई-पॉलिसी जारी करेंगी बीमा कंपनियां, ग्राहकों को मिलेगा 30 दिन का मौका

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और सामान्य कारोबारी गतिविधियों में पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए बीमा रेग्युलेट करने वाली संस्था इरडा ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है.

  • 2/7

दरअसल, इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बीमा पॉलिसी यानी ई-पॉलिसी जारी करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, यह छूट सशर्त दी गयी है.

  • 3/7

इरडा ने कहा कि फिलहाल यह छूट 2020-21 के दौरान जारी की जाने वाली सभी बीमा पॉलिसियों के लिए मान्य रहेगी.

Advertisement
  • 4/7

आपको बता दें कि विभिन्न बीमा कंपनियों के ग्राहकों तक पॉलिसी भेजने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंता जाहिर की थी.

  • 5/7

इसके बाद इरडा ने यह फैसला लिया है. बीमा कंपनियों ने कोरोना का हवाला दिया था, जिसे इरडा ने भी सही माना है.

  • 6/7

हालांकि, इरडा ने ये भी कहा है कि बीमा कंपनियों को ई-पॉलिसी देखने-समझने के लिए ग्राहक को 30 दिन का समय देना होगा. साथ ही ग्राहकों से ई-पॉलिसी लेने को लेकर सहमति हासिल करनी होगी. अगर ग्राहक उसके बाद भी हार्ड कॉपी या दस्तावेज की मांग करता है तो कंपनियों को इसे भेजना होगा.

Advertisement
  • 7/7

इस बीच नियामक ने जीवन बीमा कंपनियों को प्रत्येक तिमाही उनकी निवेश रिटर्न इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजने की भी अनुमति दे दी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement