Advertisement

बिजनेस

कोरोना संकट के बीच सोने पर बढ़ा भरोसा, गोल्ड ETF में बंपर निवेश!

aajtak.in
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • 1/7

कोरोना संकट के बीच निवेशकों का सोने में निवेश बढ़ता जा रहा है. जुलाई महीने में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश जून महीने की तुलना में 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. (Photo: File)

  • 2/7

दरअसल, पिछले करीब डेढ़ साल से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. कोरोना संकट के बीच जहां दूसरे निवेश में लोगों को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं गोल्ड ने निवेशकों को पैसा बनाकर दिया. जिस वजह से गोल्ड के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. (Photo: File)

  • 3/7

एसोसिएशन ऑफ म्यचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष के पहले सात महीने में गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़कर 4,452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट आगे भी इसमें तेजी बने रहने की बात कह रहे हैं. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता जताई जा रही है. कोरोना संकट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव में है. और बैंकों ने ब्याज दरों पर कैंची चला दी है. ऐसे में सोने में निवेश भरोसेमंद बन जाता है. (Photo: File)

  • 5/7

आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 921 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि जून में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 494 करोड़ रुपये लगाए थे. इस निवेश के बाद गोल्ड ईटीएफ के AUM जुलाई के अंत तक 19 फीसदी बढ़कर 12,941 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो जून के अंत तक 10,857 करोड़ रुपये था. (Photo: File)

  • 6/7

पिछले 7 महीने के आंकड़ों को देखें तो जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 202 करोड़ रुपये निवेश हुए, फरवरी में निवेश का 1,483 करोड़ रुपये का था. उसके बाद  मार्च में निवेशकों ने195 करोड़ रुपये की निकासी की. अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 731 करोड़ रुपये और मई में 815 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि आर्थिक सुस्ती के माहौल में सोना हमेशा ही निवेशकों की पहली पसंद बन जाता है, इसमें लगाए गए पैसे के डूबने की आशंका ना के बराबर होती है. अक्सर निवेश के दूसरे विकल्पों के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा रिटर्न मिलने की भी उम्मीद होती है. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement