Advertisement

बिजनेस

मारुति सुजुकी की कार खरीदने में बिहार के लोग जून में सबसे आगे

सुजीत झा
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/9

लॉकडाउन के बाद भी बाजार में ज्यादा रौनक नहीं दिख रही है. लेकिन बिहार में चार पहिया वाहन की खरीद में खासा उछाल आया है. सबसे ज्यादा मार्केट शेयर वाली कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा गाड़ियां बिहार में बेची है. (Photo: File)

  • 2/9

मारुति के पटना स्थित एरिया ऑफिस के मुताबिक जून 2020 में कंपनी ने बिहार में लगभग 30 फीसदी ग्रोथ किया है, जो देश में सबसे अधिक है. चौंकाने वाली बात ये है कि बिहार में मारुति कारों की बिक्री ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हुई है. कंपनी ने बिहार में करीब 2520 कारें जून में बेची. (Photo: File)

  • 3/9

कोरोना या लॉकडाउन के पहले जहां ग्रामीण इलाके में सेल 48 फीसदी थी. वहीं अब बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच गई है.  मारुति के बाद महिन्द्रा की गाड़ियां भी खूब बिकी हैं. देशभर में जून-2020 कुल 57,428 मारुति की कारें बिकीं, जिसमें से घरेलू बाजार में मारुति ने 52,300 कारें बेचीं. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/9

गाड़ियों की बिक्री में हुई इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कोरोना संक्रमण का खौफ है. लोग कोरोना फैलने के डर से अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. लोग अब अपनी गाड़ी में यात्रा करना चाहते हैं, ताकि वो सुरक्षित रहे. (Photo: File)

  • 5/9

दूसरी वजह ये है कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान हुई यात्रा में दिक्कत और अभी भी रेल गाड़ियों का सुचारू रूप से न चलने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अपनी गाड़ी का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. (Photo: File)

  • 6/9

वहीं लॉकडाउन के दौरान लोग गाड़ियां खरीद नहीं पा रहे थे, जिसके बाद अब ज्यादा डिमांड की वजह से वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है. यानी अब हालत ये है कि बिहार में मारुति की गाड़ी लेने के लिए लोगों को इंतजार भी करना पड़ रहा है. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/9

पटना के कारलो ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर शिवेश नारायण कहते हैं कि मारुति का मार्केट बिहार में हमेशा से अच्छा रहा है. लेकिन कोरोना की वजह से और अच्छा हो गया है, क्योंकि मारुति जैसी सर्विस किसी और कंपनी की नहीं होती है और गाड़ियां भी काफी रेंज में आती है जो रूलर एरिया के ग्राहकों को आकर्षित करती हैं.  (Photo: File)

  • 8/9

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक का असर वाहनों की बिक्री पर भी साफ दिख रहा है. इस साल अप्रैल और मई में बिहार में जहां 14,562 वाहनों की बिक्री हुई थी. वहीं लॉकडाउन हटने के बाद जून के महीने में 96,302 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई. (Photo: File)

  • 9/9

पिछले साल के जून के महीने में हुई बिक्री से अगर इस साल जून में हुई बिक्री की तुलना करें तो बिहार में चार पहिया वाहनों की बिक्री 35 फीसदी तक बढ़ी है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement