Advertisement

बिजनेस

जुलाई में मारुति ने पकड़ी पुरानी रफ्तार, क्रेटा ने संभाली हुंडई की पारी

aajtak.in
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/9

कोरोना संकट के बीच ऑटो इंडस्ट्रीज अब धीरे-धीरे पुराने रंग में दिखने लगी है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के जुलाई के आंकड़े शानदार आए हैं. हुंडई की भी बिक्री के आंकड़ों में सुधार देखने को मिला है.

  • 2/9

अगर घरेलू बाजार में बात करें देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने जुलाई-2019 के मुकाबले पिछले महीने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. जुलाई- 2020 में घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 1.3 फीसदी बढ़कर 1,01,307 पर पहुंच गई. जबकि जुलाई, 2019 में यह आंकड़ा 1,00,006 यूनिट्स का था.

  • 3/9

हालांकि जुलाई महीने में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1.1 फीसदी घटी है. जुलाई- 2020 में मारुति ने कुल 1,08,064 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे.

Advertisement
  • 4/9

जुलाई में कंपनी की छोटी कारों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. ऑल्टो और वैगनआर की बिक्री 49.1 फीसदी बढ़कर 17,258 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल के समान महीने में 11,577 यूनिट्स रही थी.

  • 5/9

हालांकि, कंपनी की कॉम्पैक्ट कार स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.4 प्रतिशत घटकर 51,529 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले 57,512 यूनिट्स रही थी.

  • 6/9

मारुति सुजुकी की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 2,397 इकाई से 1,303 यूनिट्स रह गई. हालांकि, SUV कैटेगरी में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 26.3 फीसदी बढ़कर 19,177 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो जुलाई, 2019 में 15,178 इकाई रही थी.

Advertisement
  • 7/9

जुलाई महीने में कंपनी का निर्यात 27 फीसद घटकर 6,757 यूनिट्स रह गया. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 9,258 वाहनों का निर्यात किया था.

  • 8/9

हुंडई की भी बिक्री सुधरी
हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई महीने में 28 फीसदी घटकर 41,300 यूनिट्स रह गई. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 57,310 वाहन बेचे थे. हुंडई की घरेलू बाजार में बिक्री दो फीसदी घटी है. कंपनी ने जुलाई-2020 में 38,200 गाड़ियां बेचीं. जबकि जुलाई, 2019 में 39,010 गाड़ियां बेची थीं.

  • 9/9

क्रेटा की खूब डिमांड
इसी तरह कंपनी का निर्यात 83 फीसद घटकर 3,100 यूनिट्स रह गया. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था. जुलाई में कंपनी की बिक्री में मुख्य रूप से नई क्रेटा एसयूवी, वेन्यू और नई वेरना तथा कॉम्पैक्ट कारों इलिट आई10 और नियोस का योगदान रहा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement