Advertisement

बिजनेस

वैक्सीन की उम्मीद से बाजारों में रौनक, मॉडर्ना के शेयर 30% उछले

aajtak.in
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस को मात देने के लिए हर देश वैक्सीन बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में अमेरिका से वैक्सीन से जुड़ी अच्छी खबर आई है. अमेरिका को वैक्सीन बनाने में शुरुआती सफलता मिली है, जिससे दुनियाभर में एक उम्मीद की किरण जगी है, इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

  • 2/7

वहीं भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का रूख रहा. जबकि एक दिन पहले सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने मिली थी. सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के ऐलान का भी बाजार पर कोई असर नहीं हुआ था. लेकिन कोरोना की वैक्सीन बनने की खबर से बाजार में रौनक देखी गई.

  • 3/7

दरअसल अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि आठ लोगों को ट्रायल के दौरान वैक्सीन की खुराक दी गई थी जिसका नतीजा सकारात्मक आया है. अमेरिका की यह पहली वैक्सीन है जिसका टेस्ट लोगों पर किया गया था.

Advertisement
  • 4/7

मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने वैक्सीन को लेकर कहा कि हम इससे बेहतर डेटा की उम्मीद नहीं कर सकते थे. अमेरिका की यह पहली वैक्सीन है, जिसका ट्रायल इंसानों पर किया गया, और शुरुआती रिजल्ट अच्छे मिले हैं.

  • 5/7

कंपनी की इस शुरुआती कामयाबी से अमेरिकी शेयर बाजार के साथ-साथ मॉर्डना के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दरअसल, शुक्रवार को मॉडर्ना का शेयर 66.69 डॉलर के भाव पर बंद हुआ था, जिसके बाद सोमवार को तेज उछाल के साथ 86.14 डॉलर पर खुला.

  • 6/7

कोरोना वायरस वैक्सीन के सफल ट्रायल ने नैस्डेक मार्केट के निवेशकों में ऐसा जोश भरा कि मॉर्डना के शेयर 25 फीसदी से ऊपर उछल गए और एक बार तो 30 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 87 डॉलर प्रति शेयर के लेवल पर देखा गया, जो कि इस शेयर का 52 वीक हाई है. हालांकि आखिर में यह शेयर 80 डॉलर पर बंद हुआ. वहीं मॉर्डना कंपनी के शेयर की कीमत फरवरी के बाद से तीन गुना से अधिक हो गई है.

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि मॉडर्ना कंपनी ने कहा है कि वह दूसरे फेज में 600 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल करने जा रही है. जबकि जुलाई से वैक्सीन की टेस्टिंग का तीसरा फेज शुरू होगा जिसमें हजारों लोगों को शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement