Advertisement

बिजनेस

PNB की 7000 करोड़ रु जुटाने की तैयारी, 4 महीने पहले हुआ था विलय

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • 1/7

बीते 1 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय हुआ था. विलय के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक 7 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसकी मंजूरी भी दे दी गई है.

  • 2/7

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एक अप्रैल को पीएनबी में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय के बाद उसके शुरुआती बहीखाते को शेयरधारकों ने मंजूरी दी है.

  • 3/7

पीएनबी ने बताया कि वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), एफपीओ, राइट इश्यू या ऐसे ही किसी अन्य अनुमति प्राप्त तरीके से 7,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति दी.

Advertisement
  • 4/7

इसका इस्तेमाल इक्विटी शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा. हालांकि, यह फैसला बाजार की दशाओं पर निर्भर करेगा. 

  • 5/7

इस समय पीएनबी में भारत सरकार की 85.59 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बता दें कि वर्तमान में पीएनबी देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है.

  • 6/7

इस विलय के बाद बैंक का कारोबार करीब 18 लाख करोड़ का हो गया है. वहीं बैंक की ब्रांच 11,000 और कर्मचारियों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है.

Advertisement
  • 7/7

इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है. बुधवार के कारोबार में बैंक का शेयर भाव 33 रुपये के स्तर पर था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement