Advertisement

बिजनेस

खूब बिक रही Renault Triber, जनवरी में होगा AMT वर्जन लॉन्च

aajtak.in/अमित कुमार दुबे
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • 1/10

भारतीय बाजार में 28 अगस्त 2019 को Renault की सस्ती सेवन सीटर कार Triber लॉन्च हुई थी. 5 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आई. लगातार इसकी बिक्री बढ़ती जा रही है. इस बीच कंपनी ने Renault Triber का ऑटोमैटिक वर्जन लाने की पूरी तैयारी कर ली है.

  • 2/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक Renault Triber AMT अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीख नहीं घोषित की गई है. खबरों की मानें तो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का ऑप्शन ट्राइबर के टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा.

  • 3/10

रेनॉ ट्राइबर के AMT वर्जन की कीमत मौजूदा टॉप वेरिएंट से 50 हजार रुपये अधिक होने की बात कही जा रही है. फिलहाल रेनॉ ट्राइबर चार वेरिएंट्स- RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 4.95 लाख, 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये है.

Advertisement
  • 4/10

इसकी सबड़े बड़ी खासियत यह है ये 7 सीटर कार है और इसकी कीमत बाजार में मौजूद दूसरी 7 सीटर कार की तुलना में बेहद कम है. भारतीय बाजार इस कार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है.

  • 5/10

इंजन
रेनॉ ट्राइबर 4 मीटर से छोटी एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) है. रेनॉ ट्राइबर में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. पहली नजर में Renault Triber किसी SUV की तरह दिखती है.

  • 6/10

लुक
ट्राइबर में नई हेडलाइट्स, नया ग्रिल और नया बोनट दिया गया है. रेनॉ ट्राइबर MPV के साथ कुछ रग्ड एलिमेंट दिए गए हैं, जिनमें साइड में इस्तेमाल की गई बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स शामिल हैं. रेनॉ ट्राइबर में 3 लाइन में 7 सीटें हैं.

Advertisement
  • 7/10

रेनॉ ट्राइबर में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. 5 सीटर ऑप्शन में ट्राइबर के बूट स्पेस की बात करें, तो इसमें आपको 625 लीटर की जगह मिलेगी. जबकि 7 सीटर ऑप्शन में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.

  • 8/10

इंटीरियर
रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड के अलावा 3-स्पोक स्टीयरिंग वील और 3.5-इंच स्क्रीन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार में आपको पुश-बटन स्टार्ट, फ्रंट में यूएसबी चार्जिंग, और दूसरी और तीसरी लाइन के लिए 12V चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

  • 9/10

साइज
Triber की लंबाई 3990 mm है. इसी तरह बिना डोर मिरर के चौड़ाई 1739 mm है. जबकि बिना रूफ रेल के 1643 mm ऊंचाई है. अगर कार की व्‍हील बेस की बात करें तो 2636 mm है. रेनॉ ट्राइबर का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Advertisement
  • 10/10

सेफ्टी
सेफ्टी की बात करें तो Renault ट्राइबर में 4 एयरबैग्स, इलेक्‍ट्रिक ब्रेक (EBD) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम है. इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट वॉर्निंग भी उपलब्‍ध है. वहीं हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement