आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो अब इसके लिए अमूल आपको सुनहरा
मौका दे रहा है. अमूल बिना किसी तरह की रॉयल्टी फीस लिए आपको अपनी
फ्रेंचाइजी दे रहा है.
अमूल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेने पर अपनी कमाई में से भी हिस्सा कंपनी को नहीं देना होगा. हालांकि फ्रेंचाइजी लेने की एक शर्त है.
अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के दौरान आपको 1.5 लाख से 6 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. ये पैसे आपको शॉप तैयार करने की खातिर खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी के मुताबिक अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
फ्रेंचाइजी:
आप अमूल प्रीफरर्ड आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल
कियोस्क के लिए फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास 100 से 150
स्क्वॉयर फुट जगह होनी चाहिए. इनके लिए आपको 2 लाख रुपये का निवेश करना
होगा.
इस निवेश में 25 हजार रुपये की राशि ब्रांड सिक्योरिटी है, जो नॉन-रिफंडेबल है. इक्विपमेंट्स पर आपको 70 हजार रुपये के करीब खर्च करना होगा.
अमूल आइस्क्रीम स्कूपिंग पार्लर:
आप अमूल आइस्क्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं. इसके लिए तकरीबन 6 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसमें 50 हजार की ब्रांड सिक्योरिटी है. इसके लिए आपके पास 300 फुट की जगह होनी चाहिए. इक्विपमेंट पर आपको 1.5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
कमाई:
आपको कंपनी अपने उत्पादों के एमआरपी पर कमीशन देगी. मिल्क पाउच
पर 2.5%, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइस्क्रीम पर 20 फीसदी तक कमीशन
मिलेगा.
ऐसे ही कमीशन अन्य उत्पादों के लिए तय किए गए हैं. इसके अलावा अमूल भी अपने स्तर पर फ्रेंचाइजी लेने वाले को स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट देगी. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)