Advertisement

बिजनेस

खूब बिक रही है टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार, जनवरी में हुई थी लॉन्च

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • 1/7

भारत में टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon खूब पसंद की जा रही है. टाटा मोटर्स ने इसी साल जनवरी में नेक्सॉन EV को भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

  • 2/7

दरअसल, टाटा मोटर्स ने बताया कि हाल ही में इस एसयूवी का 1000वां यूनिट रोलआउट किया गया है. कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि Tata Nexon EV का 1000वें यूनिट का प्रोडक्शन किया गया है. कंपनी इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

  • 3/7

कंपनी की मानें तो मौजूदा समय में Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. टाटा की यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर चल सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है.

Advertisement
  • 4/7

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. जबकि फास्ट चार्जर के जरिए 60 मिनट में 80 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है.

  • 5/7

स्पीड की बात करें तो यह EV सिर्फ 9.9 सेकेंड में 0-100 km की स्पीड पकड़ सकती है. Tata Nexon EV की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जबकि ऑन रोड प्राइस करीब 15,63,997 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है.

  • 6/7

इस कार बिक्री और बढ़ाने के लिए Tata Motors ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है. कंपनी ने फिलहाल 18 महीने, 24 महीने, और 36 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है. अगर ग्राहक 18 महीने के लिए टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार को किराये पर लेना चाहते हैं तो उन्हें हर महीने 47,900 रुपये पेमेंट करना होगा.

Advertisement
  • 7/7

जबकि 36 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन पर हर महीने 41,900 रुपये किराये देने होंगे. सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद, ग्राहक या तो अपने प्लान को बढ़ा सकते हैं या कंपनी को गाड़ी वापस कर सकते हैं. इसके लिए टाटा ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. हर महीने किराये के अलावा ग्राहक को कोई अन्य शुल्क नहीं देना होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement