लॉकडाउन के बीच टीवीएस कंपनी ने अपनी Radeon बीएस6 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने नई BS6 TVS Radeon को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. टीवीएस ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 58,992 रुपये रखी है.
टीवीएस की ओर से BS6 TVS Radeon के बारे में डिटेल से वेबसाइट पर बताई गई है, इसकी बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 58,992 रुपये है, जबकि ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 61,992 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,992 रुपये रखी गई है. BS4 बाइक के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है.
बेवसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक नए BS6 TVS Radeon में भी 109.7cc इंजन दिया गया है, सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे टीवीएस कम्प्यूटर बाइक ऑफ द इयर कहा जा रहा है. क्योंकि इसमें कई हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया है.
TVS Radeon में कंपनी ने 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्शन BS6 इंजन दिया है. यह इंजन 7350 rpm पर 8.19PS की पावर और 4500 rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
TVS Radeon का व्हीलबेस 1265mm, ग्राउंड क्लियरेंस 180mm, फ्यूल टैंक 10 लीटर, सीट हाईट 780mm और वजन 116kg (ड्रम) और 118kg (डिस्क) है.
टीवीएस मोटर का कहना है कि BS6 अपग्रेड के बाद इसमें फ्यूल का कम खर्च होगा और 15 फीसदी तक फ्यूल की बचत होगी. क्योंकि इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है. बाजार में मौजूद BS4 टीवीएस Radeon करीब 69.3 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है.
भारतीय बाजार में टीवीएस की इस बाइक का कड़ा मुकाबला Hero Splendor Plus BS6 से है, जिसकी शुरुआती कीमत 59,600 रुपये है. हालांकि अभी सारे शोरूम-बंद हैं, ऐसे में ग्राहक इस बाइक को किस तरह से लेते हैं ये अभी कहना मुश्किल है.