Advertisement

भीम ऐप की मदद से हुआ 1,500 करोड़ रुपये का लेनदेन: रविशंकर प्रसाद

संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से भुगतान करने के लिए तैयार किए गए भीम ऐप को अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप की मदद से करीब 1,500 करोड़ रुपये मूल्य का लेनदेन किया जा चुका है.

संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से भुगतान करने के लिए तैयार किए गए भीम ऐप को अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप की मदद से करीब 1,500 करोड़ रुपये मूल्य का लेनदेन किया जा चुका है.

बता दें कि शून्यकाल में सपा सदस्य जया बच्चन द्वारा उठाए गए मुद्दे के जवाब में प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि साझा सेवा केंद्रों ने डिजिटल भुगतान के बारे में 2 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया है.

Advertisement

प्रसाद ने कहा भीम ऐप को दो करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. इससे 50 लाख से अधिक लेनदेन किया जा चुका है. यह लेनदेन करीब 1,500 करोड़ रूपये का है. गौरतलब है कि भारत इंटरफेस फॉर मनी भीम एक ऐप है जिससे यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिये लेनदेन किया जाता है.

जया बच्चन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटल और नगदी रहित भुगतान की ओर लोगों को ले जाने के इरादे के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अपर्याप्त अवसंरचना डिजिटल भुगतान की राह में बाधक है. विमुद्रीकरण की सही योजना न होने की वजह से लोगों को दिक्कत हुई. उन्होंने कहा कि देश में केवल 15.1 लाख (पीओएस) पॉइंट ऑफ सेल्स हैं, जबकि जरूरत 20 लाख पीओएस की है.

Advertisement

उन्होंने एसबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि डिजिटल तैयारी के अभाव में इसके आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने तथा छोटे व्यापारियों को एक डिजिटल मंच मुहैया कराने की मांग भी की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement