Advertisement

क्या म्यूचुअल फंड से हो रहा है मोहभंग? जून में 16,600 करोड़ की निकासी

विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं से जून में निवेशकों ने करीब16,600 करोड़ की निकासी की है. इसमें प्रमुख वजह आय और तरल खंड के फंडों से निकासी करना है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब इतनी मात्रा में निकासी हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं से जून में निवेशकों ने करीब 16,600 करोड़ की निकासी की है. इसमें प्रमुख वजह आय और तरल खंड के फंडों से निकासी करना है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब इतनी मात्रा में निकासी हुई है.

इससे पहले मई में म्यूचुअल फंड से 41,000 करोड़ की निकासी हुई थी. अप्रैल में इस क्षेत्र में 1.51 लाख करोड़ का निवेश किया गया.

Advertisement

बजाज कैपिटल के मुख्य कार्यकारी राहुल पारेख ने कहा कि म्यूचुअल फंड अब अपना ध्यान आय और मुद्रा बाजार या तरल कोषों से शेयर बाजार और शेयर आधारित बचत योजनाओं और शेयर उन्मुख बकाया कोषों की ओर लगा रहे हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून में म्यूचुअल फंड से कुल 16,592 करोड़ की निकासी की गई. इसे ध्यान में रखते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में म्यूचुअल फंड में कुल निवेश 93,400 करोड़ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement