Advertisement

RBI गवर्नर के पक्ष में उतरे गोदरेज, कहा- राजन को मिले दूसरा कार्यकाल

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के पक्ष में उतरते हुए उद्योगपति आदि गोदरेज ने उनको दूसरा कार्यकाल दिए जाने की वकालत की है. गोदरेज ने कहा कि वह राजन के प्रशंसक हैं और यदि उनका कार्यकाल बढ़ाया जाता है तो यह ‘भारत के लिए अच्छी बात होगी.’

आदि गोदरेज आदि गोदरेज
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के पक्ष में उतरते हुए उद्योगपति आदि गोदरेज ने उनको दूसरा कार्यकाल दिए जाने की वकालत की है. गोदरेज ने कहा कि वह राजन के प्रशंसक हैं और यदि उनका कार्यकाल बढ़ाया जाता है तो यह ‘भारत के लिए अच्छी बात होगी.’ गोदरेज का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि राजन के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement

स्वामी ने कहा- बर्खास्त हो राजन
राजन का तीन साल का मौजूदा कार्यकाल इस साल सितंबर में पूरा हो रहा है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राजन को बर्खास्त किए जाने की मांग की है. हालांकि, गोदरेज समूह के चेयरमैन ने इस विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

गोदरेज ने राजन को बताया क्षमतावान
स्वामी के बयान के बारे में पूछे जाने पर गोदरेज ने कहा कि मैं दूसरे लोगों के बयान पर टिप्पणी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया है. दुनिया भर में उनका सम्मान है. वह काफी क्षमतावान व्यक्ति हैं. यदि उनका कार्यकाल बढ़ाया जाता है तो यह भारत के लिए अच्छी बात होगी.’ इस साल जनवरी में राजन को फाइनेंशियल टाइम्स समूह के मासिक प्रकाशन ‘द बैंकर’ से सेंट्रल बैंकर आफ द ईयर अवार्ड (वैश्विक एवं एशिया प्रशांत) 2016 से सम्मानित किया गया था. इससे पहले स्वामी ने राजन को देश में बेरोजगारी तथा उद्योग क्षेत्र की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement

वहीं इसी सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजन के दूसरे कार्यकाल के बारे में पूछने पर कहा था कि वह इन मुद्दों पर मीडिया के साथ बात नहीं करते.

गोदरेज का अधिग्रहण पर जोर
गोदरेज ने कहा कि वह अधिग्रहण करना जारी रखेंगे. उनका जोर आंतरिक और अधिग्रहण इत्यादि की वृद्धि पर है. उन्होंने पिछले छह महीनों में दो भारत में और दो विदेश में अधिग्रहण किए हैं. रोजमर्रा के उपभोक्ता कारोबार करने वाली समूह की कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (जीसीपीएल) ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में बढ़ोतरी की रणनीति के तहत पिछले महीने अमेरिकी कंपनी स्ट्रेंथ आफ नेचर एलएलसी (सन) को खरीदने का समझौता किया है. इससे पहले फरवरी में इसी कंपनी ने केन्या में कैनन केमिकल्स का अधिग्रहण किया था.

उन्होंने कहा कि मानसून अच्छा रहा तो गोदरेज समूह को बड़ी मदद मिलेगी. ग्रामीण मांग बढेगी और केवल ग्रामीण इलाकों में काम करने वाली ग्रेरेक एग्रोवेट को भी अच्छा लाभ होगा जो पशु आहार और कृषि में काम आने वाले साधनों का कारोबार करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement