Advertisement

भारतीय हेल्थ बाजार में उतरी विदेशी कंपनी

भारतीय हेल्थ सेक्टर में बड़ी संभावना देखते हुए विदेशी कंपनी एटना ने 100 करोड़ रुपए लगाने की घोषणा की है. भारतीय कंपनी इंडियन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के साथ ये बड़ा निवेश भारतीय बाजारों में किया जाएगा.

100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
प्रियंका झा/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

भारतीय हेल्थ सेक्टर में बड़ी संभावना देखते हुए विदेशी कंपनी एटना ने 100 करोड़ रुपए लगाने की घोषणा की है. भारतीय कंपनी इंडियन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के साथ ये बड़ा निवेश भारतीय बाजारों में किया जाएगा. आम जनता तक बेहतर स्वास्थ्य की पहुंच बनाने के लिए कंपनी ने मेंबरशिप स्कीम को जारी की है.

यह मेंबरशिप डॉक्टरों के साथ टेली कंसल्टेशन और फ्री डॉक्टर एडवाइस के जरिए प्रमुख अस्पतालों और क्लीनिकों में की जा सकेगी. इसके अलावा इस पैकेज में मुफ्त संपूर्ण हेल्थ चेकअप भी मुहैया किए जाएंगे. मेंबरशिप कराने पर 10 से 20% तक का डिस्काउंट भी मिलता रहेगा. इस मेंबरशिप की कीमत चार सदस्य वाले परिवार के लिए 1 साल के लिए 5880 रुपए है. इसके अलावा सदस्यों को धारा 80 डी के तहत छूट भी मिलेगी. इंडियन हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन के प्रबंध निदेशक मानसीज मिश्रा ने कहा कि एक भारतीय परिवार का लगभग 66 से 76 फीसद स्वास्थ्य खर्च बाहरी रोगों से जुड़ा है जिसमें सलाह लेना, दवाएं, स्वास्थ्य जांच और अन्य छोटे उपचार शामिल हैं.

Advertisement

कंपनी का अनुमान है कि किसी मेट्रो शहर में चार से पांच सदस्यों का एक परिवार इस पर हर साल औसतन 25000 से 35 हजार खर्च करता है. कंपनी का दावा है कि उनकी कंपनी का प्लान लेने से 1 मध्यम वर्गीय परिवार के स्वास्थ्य खर्च में लगभग 50 फीसदी तक की कमी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement