Advertisement

एयर कोस्‍टा और गोएयर दे रही हैं सस्ती टिकट पर हवाई सफर का मौका

बजट एयरलाइन एयरकोस्टा ने चार दिनों के लिए नौ घरेलू उड़ानों के किराए में 555 रुपये की कटौती कर दी है. वहीं, गोएयर ने भी 13 जगहों के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत टिकट की शुरुआत 1,826 रुपये से की गई है.

डिस्काउंट ऑफर्स में पाएं कम कीमत पर हवाई उड़ान का मौका डिस्काउंट ऑफर्स में पाएं कम कीमत पर हवाई उड़ान का मौका
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

स्पाइस जेट के बाद सस्ती टिकट पर हवाई सफर का मौका देने की रेस में अब बजट एयरलाइन कंपनी एयरकोस्टा और गोएयर भी शामिल हो गईं हैं.

टिकट 555 रुपये सस्ती
रीजनल बजट एयरलाइन एयरकोस्टा ने चार दिनों के लिए नौ घरेलू उड़ानों के किराए में 555 रुपये की कटौती कर दी है. यानी अगर आप चार दिनों के भीतर टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट के लिए 555 रुपये कम देना होगा. आपको बता दें कि ये 4 दिन का डिस्काउंट ऑफर सोमवार को शुरू हुआ था और गुरुवार तक चलेगा.

Advertisement

8 फरवरी से 29 अक्टूबर बीच सफर का मौका
इस ऑफर में बुक की गई टिकटों पर यात्री 8 फरवरी से 29 अक्टूबर 2016 तक यात्रा कर सकेंगे. यह ऑफर इकोनॉमी और इकोनॉमी प्लस दोनों पर लागू है. आपको बता दें कि कंपनी की हर रोज 32 फ्लाइट घरेलू उड़ान भरती हैं.

गोएयर ने भी घटाई कीमतें
इसके अलावा इस सस्ती टिकट देने की रेस में गोएयर भी शामिल है. कंपनी ने 13 जगहों के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत टिकट की शुरुआत 1,826 रुपये से की गई है. ध्यान रहें की इसमें टैक्स की राशि जुड़ी हुई नहीं हैं.

स्पाइसजेट का जबरदस्त ऑफर
इससे पहले लो फेयर एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपनी 'रिपब्लिक डे सेल' की घोषणा की थी. इस सेल में कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है.

Advertisement

घरेलू उड़ान सिर्फ 826 रुपये में
इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों का किराया मात्र 826 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराए की शुरुआत 3,026 रुपये से हो रही है. ध्यान रहें की इसमें टैक्स की राशि जुड़ी हुई नहीं हैं.

27 जनवरी बुकिंग की लास्ट डेट
इस तीन दिन के सेल में इन टिकटों की बुकिंग 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है. बुकिंग की लास्ट डेट 27 जनवरी यानी आज है. इन टिकटों पर 1 फरवरी 2016 से लेकर 12 अप्रैल 2016 तक यात्रा की जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement