Advertisement

प्रशांत महासागर पर नॉनस्टॉप उड़ता रहा एअर इंडिया का विमान, लगाया पृथ्वी का चक्कर

एअर इंडिया ने अपने विमान को पिछले हफ्ते दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को प्रशांत महासागर के रास्ते भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. जबकि आमतौर पर इसे अटलांटिक महासागर के रास्ते भेजा जाता है. बीते अगस्त में परिचालन के नियमों में किए गए बदलावों के बाद इस रास्ते से गुजरने की अनुमति दी गई है.

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले विमान ने बनाया रिकॉर्ड दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले विमान ने बनाया रिकॉर्ड
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

एअर इंडिया ने अपने विमान को पिछले हफ्ते दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को प्रशांत महासागर के रास्ते भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. जबकि आमतौर पर इसे अटलांटिक महासागर के रास्ते भेजा जाता है. बीते अगस्त में परिचालन के नियमों में किए गए बदलावों के बाद इस रास्ते से गुजरने की अनुमति दी गई है.

साढ़े सात घंटे तक समुद्र के ऊपर उड़ता रहा विमान
प्रशांत महासागर का रास्ता अटलांटिक महासागर के रास्ते से करीब 1,400 किलोमीटर लंबा है और एअर इंडिया के विमान ने 14.5 घंटे में 15,300 किलोमीटर का सफर तय किया. विमान ने 2 घंटे कम समय में ही इस यात्रा को पूरा कर दिया. ये विमान लगातार साढ़े सात घंटे तक समुद्र के ऊपर उड़ता रहा.

Advertisement

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की तरफ घूमती है और हवा भी इसी दिशा में चलती है. पश्चिम की तरफ उड़ना मतलब तेज हवा का सामना करना और पूर्व की तरफ उड़ने से आसानी होती है.' अधिकारी ने आगे बताया कि अटलांटिक के रास्ते सैन फ्रांसिस्को जाते समय आमतौर पर 24 किलो/घंटा की रफ्तार से हेडविंड मिलती है, जिससे विमान देर से पहुंचता है.

क्रू मेंबर्स उत्साहित
उड़ान के वक्त इस विमान में चार पायलट रजनीश शर्मा, गौतम वर्मा, एमए खान और एसएन पालेकर के अलावा 10 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इस नए कीर्तिमान को बनाने के बाद सभी बेहद उत्साहित हैं.

पूरी पृथ्वी का लगाया चक्कर
एअर इंडिया का ये विमान दिल्ली से प्रशांत महासागर के रास्ते सैन फ्रांसिस्को पहुंचा जबकि अटलांटिक महासागर के रास्ते वापस दिल्ली आया. इस तरह इसने पृथ्वी का पूरा चक्कर लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement