Advertisement

कुछ ही घंटों में बेजोस को पीछे छोड़ बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स

स्टॉक मार्केट बंद होने तक यह बढ़त गायब हो गई. इसके साथ ही बिल गेट्स फिर दुनिया में सबसे अमीर हो गए.

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस
शिवम पांडे
  • ,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

ई-कॉमर्स रिटेलर अमेजन के फाउंडर जेफ बिजोस कुछ घंटों के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़ा था. दरअसल अमेजन के स्टॉक्स में लगभग 2.5 फीसदी की तेजी के चलते उनकी वेल्थ में इजाफा हुआ. हालांकि, स्टॉक मार्केट बंद होने तक यह बढ़त गायब हो गई. इसके साथ ही बिल गेट्स फिर दुनिया में सबसे अमीर हो गए.

Advertisement

2013 से बिल गेट्स हैं नंबर वन

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में अमेजन के शेयर की कीमत 1.3 फीसद बढ़कर 1,065.92 डॉलर के स्तर पर पहुंच गए. ऐसे में कंपनी के 17 फीसदी शेयर के मालिक बेजोस की कुल संपत्ति 90.6 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई. वहीं बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 90.7 अरब डॉलर रह गई. गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्शन के मुताबिक, बिल गेट्स मई, 2013 से दुनिया के सबसे अमीर बने हुए थे. वहीं इस साल मार्च में बेजोस दुनिया के रईसों की इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे.

ये है दुनिया ये हैं दुनिया के टॉप 5 अमीर

 

1.बिल गेट्स 90.7 अरब डॉलर

2.जेफ बिजोस 89.3 अरब डॉलर

3.अमैन्सियो ऑर्टिगा 82.7 अरब डॉलर

4.वारेन बफे 74.5 अरब डॉलर

Advertisement

5.मार्क जुकरबर्ग 70.5 अरब डॉलर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement