Advertisement

शेयर बाजार पर अब ट्रेड वॉर की मार, सेंसेक्‍स 36,500 के नीचे

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की वजह से भारतीय शेयर बाजार दबाव में है. इस वजह से बुधवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी की सुस्‍त शुरुआत हुई है.

शेयर बाजार पर अब ट्रेड वॉर की मार शेयर बाजार पर अब ट्रेड वॉर की मार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. इस वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी सुस्‍ती देखने को मिल रही है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कुछ देर बाद सेंसेक्‍स 70 अंक से अधिक लुढ़ककर 36 हजार 500 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 10 हजार 770 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर के शेयर लाल निशान पर आ गए.

Advertisement

अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ा

दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ गया है. अमेरिका ने चीन पर आयात शुल्‍क बढ़ा दिया है तो वहीं चीन की ओर से इसकी विश्‍व व्‍यापार संगठन में शिकायत की गई है. इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी दे डाली है.

मंगलवार को बाजार का हाल

इससे पहले आर्थिक आंकड़ों में गिरावट के अलावा ट्रेड वॉर की वजह से मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2 फीसदी  से अधिक टूट गए. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 867 अंक तक नीचे आने के बाद अंत में 769.88 अंक यानी 2.06 फीसदी के नुकसान से 36,562.91 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 225.35 अंक या 2.04 फीसदी के नुकसान से 10,797.90 अंक पर रह गया. सेंसेक्स और निफ्टी में यह करीब 11 माह की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. बाजार में बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों के 2.80 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बता दें कि सोमवार को गणेश चतुर्थी की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ.

Advertisement

रुपये में सुस्‍ती

इस बीच, बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली बढ़त देखने को मिली. बता दें कि मंगलवार को रुपया 97 पैसे की गिरावट के साथ 72.39 रुपये प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ. यह रुपये के नौ माह का निचला स्तर था. इससे पहले 13 नवंबर 2018 को रुपया इस स्‍तर पर पहुंचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement