Advertisement

जेटली बोले- रिकवरी की राह पर अर्थव्यवस्था, कुछ लोग सियासत के लिए उठा रहे सवाल

जेटली ने बताया कि सितंबर में जो डाटा आया है उसमें साफ है कि महंगाई गिरी है और इंडस्ट्रियल आउटपुट में काफी बढ़ोतरी हुई है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो) केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
राहुल श्रीवास्तव
  • वाशिंगटन,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

डगमगाती अर्थव्यवस्था पर उठ रहे सवालों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विरोधियों पर करारा वार किया है. जेटली ने कहा है कि ये सही है कि भारतीय अर्थव्यवस्था हाल के दिनों में कुछ चुनौतियां का सामना कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसकी कम समझ के कारण या फिर राजनीतिक मकसद के कारण विरोध कर रहे हैं. वो लोग इस छोटे से पीरियड को एक आर्थिक संकट बता रहे हैं. अभी अर्थव्यवस्था रिकवरी मोड में है.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. सवाल उठाने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी आदि रहे हैं.

इंडिया टुडे से बात करते हुए जेटली ने बताया कि सितंबर में जो डाटा आया है उसमें साफ है कि महंगाई गिरी है और इंडस्ट्रियल आउटपुट में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि ये अर्थव्यवस्था के सुधरने के कुछ लक्षण है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के नेतृत्व में भारत लगातार दुनिया की सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था रहा है. क्या ऐसा यूपीए सरकार में हुआ था? एक बार भी नहीं.

राहुल गांधी के जीएसटी पर बोले गए हमले का भी जेटली ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी से पहले देश में 17 टैक्स और 17 सेस थे, जो कि अब नहीं है. अब ना ही कोई इंस्पेक्टर राज है, बल्कि सारा सिस्टम ऑनलाइन आ गया है.

Advertisement

टैक्स भरने पर अरुण जेटली बोले कि टैक्स भरना देशभक्ति का काम है, आप अपने सुरक्षाबलों को कैसे मजबूत करते हैं, आप गरीबी को कैसे दूर करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement