Advertisement

अमेरिका-कोरिया तनाव से लुढ़का एशिया का बाजार, सेंसेक्स 32 हजार के नीचे

सेंसेक्स में यह गिरावट लगातार तीसरे कारोबारी दिन में देखने को मिल रही है. इसके पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 311.22 अंक गिर चुका है. रियल्टी, हेल्थकेयर, पूंजीगत वस्तुएं, एफएमसीजी और बैंकिंग समूह की कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में दो फीसदी तक गिर गये.

अमेरिका-नॉर्थ कोरिया विवाद गहराने से मुरझाया एशियाई बाजार अमेरिका-नॉर्थ कोरिया विवाद गहराने से मुरझाया एशियाई बाजार
राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण निवेशकों के बिकवाली करने से दिन के शुरुआती कारोबार में शेयर सूचकांक सेंसेक्स 158 अंक लुढ़ककर 32 हजार के मनोवैग्यानिक स्तर के नीचे आ गया. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 158.30 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरकर 31,855.89 अंक पर खुला.

सेंसेक्स में यह गिरावट लगातार तीसरे कारोबारी दिन में देखने को मिल रही है. इसके पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 311.22 अंक गिर चुका है. रियल्टी, हेल्थकेयर, पूंजीगत वस्तुएं, एफएमसीजी और बैंकिंग समूह की कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में दो फीसदी तक गिर गये.

Advertisement

क्यों लुढ़क रहा सेंसेक्स?

इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 44.95 अंक यानी 0.45 फीसदी टूटकर 9,933.60 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच जारी तनाव के कारण अमेरिकी बाजार के सुस्त छाई रही जिससे एशियाई बाजारों में नरमी का रुख रहा और इसी कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हो रही है. इसके अलावा कुछ कंपनियों का प्रदर्शन खराब रहने से बाजार में बिकवाली का भी दबाव रहा.

इसे भी पढ़ें: 3 मिनट में 1100 अंक गिरा PAK का शेयर मार्केट, 20 हजार करोड़ स्वाहा

अमेरिका-कोरिया विवाद से एशियाई बाजार परेशान

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की शुरुआती कारोबार में 1.28 फीसदी और हांग कांग का हैंग सेंग 0.66 फीसदी गिरावट में रहे हैं. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.21 फीसदी नरम होकर खुला है.

Advertisement

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

नुकसान में रहने वाली प्रमुख कंपनियों में सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलिवर, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, ल्यूपिन और एलएंडटी रहीं. इनमें 2.73 फीसदी तक की गिरावट रही.

रुपये-डॉलर में जारी है तकरार

बुधवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 63.79 पर खुला. घरेलू शेयर बाजार की गिरावट में शुरुआत और विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा. इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट में होने से भी यह कमजोर हुआ. गौरतलब है कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 63.63 पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले मुरझाया अमेरिकी शेयर मार्केट

 

सोना-चांदी उछला, क्रूड में गिरावट

ग्लोबल बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिली है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1270 डॉलर पहुंच गया. चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. कॉमैक्स पर चांदी 0.75 फीसदी तक उछलकर 16.5 डॉलर के ऊपर है. वहीं एनर्जी मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी दर्ज हुई है. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.4 फीसदी फिसला और 49 डॉलर पर कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.5 फीसदी गिरकर लगभग 51.9 डॉलर पर पहुंच गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement