Advertisement

डाउ जोन्स में गिरावट से कमजोर होगा सेंसेक्स, लुढ़का एशियाई बाजार

अमेरिकी बाजार पर गुरुवार आई गिरावट के असर से एक बार फिर एशियाई बाजारों पर जोरदार गिरावट के साथ शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिकी बाजार में यूएस ट्रेजरी ईल्ड में आ रही तेजी के चलते एशियाई बाजारों में दबाव के चलते यह गिरावट देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजारों में ब्लैक फ्राइडे, गिरे शेयर बाजार एशियाई बाजारों में ब्लैक फ्राइडे, गिरे शेयर बाजार
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

अमेरिकी बाजार में गुरुवार को आई गिरावट के चलते एक बार फिर एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट के साथ शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिकी बाजार में यूएस ट्रेजरी ईल्ड में आ रही तेजी के चलते एशियाई बाजारों में दबाव के चलते यह गिरावट देखने को मिल रही है.

शुक्रवार सुबह सबसे पहले खुलने वाले एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई ने 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस गिरावट के साथ इस हफ्ते निक्केई पर कुल 8.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है.

Advertisement

वहीं. जापान के बाजार में समूचे एशिया के शेयर बाजारों का प्रतीक एशिया पैसिफिक इंडेक्स भी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ खुला जिससे माना जा रहा है कि शुक्रवार को खुलने वाले एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का रुख देखने को मिल सकता है.

इसे पढ़ें: अमेरिकी शेयर मार्केट पर ब्लैक फ्राइडे, डाउ जोन्स फिर 1000 अंक लुढ़का

अमेरिकी असर से जापान के बाद खुलने वाले ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार में 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और दक्षिण कोरिया का प्रमुख कॉस्पी इंडेक्स भी 2.3 फीसदी की कमजोरी के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की.

अमेरिकी बाजार पर असर

गुरुवार की गिरावट में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1033 अंक यानी 4.15 फीसदी लुढ़ककर 23,860 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. अन्य प्रमुख इंडेक्स स्टैंडर्ड एंड पुअर 500 पर 101 अंक यानी 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,581 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. वहीं नैसडैक कंपोजिट 275 अंक यानी 3.9 फीसदी लुढ़ककर 6,777 अंक पर कारोबार करता देखा गया.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेरिकी बाजार में बीते एक साल की तेजी के लिए जिम्मेदार अमेजन और फेसबुक के शेयरों को इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं बीते सोमवार की तरह एक बार फिर शेयर बाजार की गिरावट के इतर अमेरिकी ट्रेजरी ईल्ड (10 साल के बॉन्ड) 2.8 फीसदी की उछाल के साथ 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement