Advertisement

अटल पेंशन योजना: 10 हजार प्रति माह होगी पेंशन? मोदी सरकार देगी तोहफा

केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना में शामिल लोगों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. मोदी सरकार इस योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन की सीमा बढ़ाकर 10 हजार करने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में यह 5 हजार रुपये है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty images)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना में शामिल लोगों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है. मोदी सरकार इस योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन की सीमा बढ़ाकर 10 हजार करने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में यह 5 हजार रुपये है.

पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के एक कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस (डीएफएस) में ज्वाइंट सेक्रेटरी मदनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत पेंशन की वैल्यू बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने बताया, '' प्रति महीना 10 हजार रुपये पेंशन करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. फिलहाल सरकार इस पर गौर कर रही है. इसकी पुष्ट‍ि करते हुए पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंतजी कॉन्ट्रैक्टर ने भी कहा कि सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ाने के लिए ऐसा प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.

अभी ये हैं स्लैब

कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि फिलहाल अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन के 5 स्लैब हैं. ये स्लैब 1 हजार से 5 हजार रुपये के बीच हैं. उन्होंने बताया कि पेंशन रेग्युलेटर को आम लोगों से सुझाव मिले. इन सुझावों में पेंशन को बढ़ाए जाने की स‍िफारिश की गई थी.

पेंशन बढ़ाने के प्रस्ताव के अलावा पीएफआरडीए ने दो और प्रस्ताव सरकार को भेजे हैं. इसमें इस योजना के तहत ऑटो एनरोलमेंट और स्कीम में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल करना भी शामिल है.

Advertisement

कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि फिलहाल अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र तय है. लेकिन अब हमने इसे 50 साल तक करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. इस योजना से 1.02 करोड़ लोग जुड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement