
हाल ही में विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने कंपनी में अपने शेयर का 34 फीसदी यानी 52,750 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के शेयर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को दान देने का ऐलान किया है. अजीम प्रेमजी के इस काम से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स भी खासा प्रेरित हुए हैं और उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और बड़े दानवीरों में शामिल बिल गेट्स ने ट्वीट कर कहा- मैं अजीम प्रेमजी के फैसले से प्रभावित हूं. उनका योगदान काफी असरदार साबित होगा.
अजीम प्रेमजी के इस फैसले के साथ वह परोपकार कार्य के लिए अब तक 145,000 करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) दान दे चुके हैं. यह विप्रो लिमिटेड के आर्थिक स्वामित्व का 67 फीसदी है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अजीम प्रेमजी की संपत्ति 21.8 बिलियन डॉलर है और वह एशिया के टॉप अमीरों में शुमार हैं. अजीम प्रेमजी ने जिस फाउंडेशन को यह रकम दान में दिया है वह मुख्यत: शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है. इसका लक्ष्य पब्लिक स्कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाना है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन इस क्षेत्र में काम करने वाले कई एनजीओ को आर्थिक मदद भी करता है. अजीज प्रेमजी फाउंडेशन कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कार्यरत है.
बिल गेट्स हैं सबसे बड़े दानवीर
अगर दुनिया के दानवीरों की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स सबसे आगे हैं. गेट्स अब तक 2.47 लाख करोड़ रुपये दान दे चुके हैं, जबकि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अभी तक 13,780 करोड़ रुपये दान दिए हैं.