Advertisement

Maggi और Colgate के बाद 'हर्बल फूड' से बाबा देंगे KFC और McD को टक्कर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने रिसर्च लैब का उद्घाटन कराने के बाद कारोबारी बाबा रामदेव ने खुलासा किया है कि अब वह देश में रेस्टोरेंट चेन चला रहे केएफसी, मैकडोनाल्ड और सबवे जैसे फूड चेन को टक्कर देने के लिए अपना हर्बल फूड चेन लेकर आ रहे हैं.

अब इंटरनेशनल फूड चेन को टक्कर देने आ रहा बाबा का हर्बल रेस्तरां अब इंटरनेशनल फूड चेन को टक्कर देने आ रहा बाबा का हर्बल रेस्तरां
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने रिसर्च लैब का उद्घाटन कराने के बाद कारोबारी बाबा रामदेव ने खुलासा किया है कि अब वह देश में रेस्टोरेंट चेन चला रहे केएफसी, मैकडोनाल्ड और सबवे जैसे फूड चेन को टक्कर देने के लिए अपना हर्बल फूड चेन लेकर आ रहे हैं.

कंपनी की सेल में 10 हजार करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद बाबा रामदेव ने खुलासा किया कि अब वह अंतरराष्ट्रीय फूड चेन को भी ठीक उसी तरह मात देंगे जैसे उन्होंने मल्टीनैशनल एफएमसीजी कंपनियों को दिया है.

Advertisement

कंपनी की प्रेस कांफ्रेंस में बाबा ने अपने बिजनेस प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ और बैलेंस्ड ग्रोथ के लिए जरूरी है कि लोगों को स्पेशल कंपाउंड से युक्त हर्बल डाइट का विकल्प मिले.

हरिद्वार की इस कंपनी ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रुपये का कारोबार किया. कंपनी नोएडा, नागपुर और इंदौर समेत कई स्थानों पर बड़ी उत्पादन इकाइयां लगा रही है जिससे उसकी उत्पादन क्षमता वर्तमान वर्तमान 35,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी.

इस वित्त वर्ष में कंपनी मसालों, दालों, वनस्पति तेलों, बिस्कुटों, कंफेक्शनरी और जूसों जैसी श्रेणियों में अपना ध्यान बढ़ाना चाह रही है तथा इन श्रेणियों में और उत्पादों को शामिल करना चाह रही है.

बाबा के प्रोडक्स का कारोबार (वित्त वर्ष 2016-17)

Advertisement

पतंजलि आयुर्वेद                         9634 करोड़ रुपये

दिव्य फार्मेसी                              870 करोड़ रुपये

पतंजलि घी                                1467 करोड़ रुपये

दंतकांति टूथपेस्ट                        940 करोड़ रुपये

केशकांति                                    825 करोड़ रुपये

हर्बल साबुन                                 574 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने 2017-18 में 20,000 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा है. पातंजलि देशभर में वितरण नेटवर्क में वितरकों की संख्या दोगुना कर 12000 करने की भी योजना बनायी है. इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना तथा ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अगुवाई करना चाह रही है. इसी रणनीति के तहत बाबा अब फूड चेन के कारोबार में उतरने की योजना बना चुके हैं जिससे 20,000 के लक्ष्य को वह आसानी से पूरा कर सकें.

देश में कुल रीटेल बिजनेस का लगभग 57 फीसदी फूड मार्केट का है. बाजार के जानकारों का मानना है कि 2025 तक देश का फूड मार्केट तीन गुना बढ़कर 71 ट्रिलियन रुपये का हो जाएगा. बाबा की नजर मार्केट की इसी प्रोजेक्शन पर है जिससे वह आसानी से स्वदेशी, पतंजली और हर्बल के तर्ज पर अपनी जगह बना सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement