Advertisement

Bank Strike Today: इन बैंकों में आज से दो दिन की हड़ताल, सेवाओं पर पड़ेगा असर

Bank Strike: जनवरी में बैंकों की यह दूसरी हड़ताल है. आज शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल बैंककर्मी वेतन संबंधी कई मांगें नहीं माने जाने पर हड़ताल कर रहे हैं. अगर वार्ता आगे भी नाकाम रही तो मार्च में भी बैंक हड़ताल र चले जाएंगे.

Bank Strike: बिहार की राजधानी पटना में हड़ताल पर बैंककर्मी Bank Strike: बिहार की राजधानी पटना में हड़ताल पर बैंककर्मी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

  • एक महीने में बैंकों की यह दूसरी हड़ताल
  • वार्ता विफल होने पर आईबीए का हड़ताल

वेतन में इजाफे समेत कई मांगों को लेकर बैंक आज शुक्रवार से दो दिन के हड़ताल पर हैं. हड़ताल का असर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई सार्वजनिक बैंकों पर पड़ेगा. भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

Advertisement

इन बैंकों के उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. खासतौर पर एटीएम मशीनों में पैसे की किल्लत हो सकती है. हालांकि, इस हड़ताल से प्राइवेट बैंक दूर हैं.

यह हड़ताल ऐसे समय में हो रहा है जब आज शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वे और कल यानी 1 फरवरी को बजट 2020 पेश किया जाना है.

वार्ता नाकाम रही तो मार्च में फिर हड़ताल

अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद बैंक आज और कल दो दिन हड़ताल पर हैं. माना जा रहा है कि इस हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंक आज (31 जनवरी) और कल (एक फरवरी) को बंद रहेंगे.

इसके बाद रविवार होने के कारण 2 फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे. हड़ताल के इतर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी रहेगी. बैंक से जुड़े संगठनों का कहना है कि अगर बातचीत पर सहमति नहीं बन पाती है तो मार्च में भी हड़ताल हो सकता है. हड़ताल से लोगों को खासी दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

8 जनवरी को भी हड़ताल

इससे पहले 8 जनवरी को भारत बंद के साथ ही करीब 6 बैंक यूनियनों ने हड़ताल की थी, उस दिन ज्यादातर बैंक बंद थे और जो खुले थे वहां भी कामकाज पर असर पड़ा था.

इसे भी पढ़ें---- सैलरी पर नहीं बनी बात, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल

बैंक कर्मचारियों की यह महीने की दूसरी हड़ताल है. 1 फरवरी को महीने का पहला शनिवार है, इसलिए सभी कारोबारी बैंक बजट के दिन खुले रहते हैं, वहीं इसी दिन बजट पेश होने से स्टॉक एक्सचेंजों ने भी बाजार खोलने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें---- HDFC बैंक-ICICI लोम्बार्ड ने किया नियमों का उल्‍लंघन, 1 करोड़ का भारी जुर्माना

बैंक संगठनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

यूनियन इससे पहले मार्च में भी लगातार तीन दिन (11, 12 और 13 मार्च) को भी बैंक ने हड़ताल करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement