Advertisement

आम आदमी के लिए राहत की खबर, दो दिन की बैंक हड़ताल टली

बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. बैंक यूनियनों 10 बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था.

आम आदमी के लिए राहत की खबर आम आदमी के लिए राहत की खबर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

  • बैंक यूनियन लीडर्स और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठक
  • वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों लेकर हड़ताल पर जाने वाले थे कर्मचारी 
  • बैंक यूनियन 10 बैंकों के विलय का भी कर रहे हैं विरोध

बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. बैंक यूनियनों ने 10 बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था.

Advertisement

यह हड़ताल यूनियन लीडर्स और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठक के बाद टली है. बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस विचार करने का आश्वास दिया है.

बातचीत के बाद हड़ताल टली

दरअसल बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों ने 26 सितंबर से दो दिनी हड़ताल की घोषणा की थी. यूनियन ने हड़ताल में बैँकों का विलय के विरोध के साथ ही 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग है.

चार बैंक यूनियनों से बुलाई थी हड़ताल

बैंकिंग सेक्‍टर के चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई थी. जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स शामिल थे. 

Advertisement

बैंकों के विलय के विरोध में यूनियन

गौरतलब है कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के विलय का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि सरकारी क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाए जाएंगे. सरकार के इस फैसले का बैंकिंग सेक्टर के अलग-अलग ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं. यूनियनों का कहना है कि इससे हजारों नौकरियां जाने के साथ ही नॉन परफार्मिंग असेट (NPA) भी बढ़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement