Advertisement

थर्ड पार्टी एजेंसी से बैंक करवा सकेंगे आधार लिंक का काम, लेकिन ये है शर्त

आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी की मदद लेने को हरी झंडी दे दी है. हालांकि इसके लिए बैंकों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. अगर बैंक आधार लिंक करने के लिए थर्ड  पार्टी की मदद लेते हैं, तो सबसे पहले शर्त यह है कि यह प्रक्र‍िया बैंक के अंदर ही होनी चाहिए. इसे बाहर नहीं किया जा सकता है.

आधार कार्ड आधार कार्ड
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी की मदद लेने को हरी झंडी दे दी है. हालांकि इसके लिए बैंकों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. अगर बैंक आधार लिंक करने के लिए थर्ड  पार्टी की मदद लेते हैं, तो सबसे पहले शर्त यह है कि यह प्रक्र‍िया बैंक के अंदर ही होनी चाहिए.

Advertisement

यूआईडीएआई ने साफ कहा है कि अगर कोई बैंक आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी को हायर करना चाहता है, तो उस बैंक को तय नियम व शर्तों को पूरा करने के बाद ही ऐसा करने की अनुमति होगी.

यूआईडीएआई ने कहा है कि बैंक के अंदर आधार लिंक की प्रक्र‍िया को पूरा करने के साथ ही बैंकों को यह भी ध्यान रखना होगा कि यह काम बैंक के अध‍िकारी की निगरानी  में हो. यह वही अध‍िकारी होगा, जिसे इस प्रक्रिया का काम सौंपा गया है.

आधार अथॉरिटी की तरफ से बैंकों के लिए यह निर्देश उस सूचना के करीब एक महीने बाद आया है, जिसमें अथॉरिटी ने बैंकों को आधार रजिस्ट्रार और एनरोलमेंट एजेंसी के तौर पर काम करने के लिए कहा था.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है, तो उसका बैंक खाता तय समय सीमा के बाद बंद हो सकता है. आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है.

Advertisement

अगर आपने अभी अपना आधार अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो इसके लिए आप नेटबैंकिंग का सहारा ले सकते हैं. कई बैंक हैं, जो आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं.

अगर आपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर लिया है, लेकिन आपको पता नहीं है कि लिंक हुआ है कि नहीं ,तो अब इसे आसानी से पता कर सकते हैं. आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हुआ है कि नहीं, यह अब  आप घर बैठे चेक कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के एक से दो दिन बाद आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर ही आधार सर्विसेज वाले टैब में 'Check Aadhaar & Bank Account Linking Status' का विकल्प मिल जाएगा. इस विकल्प पर क्ल‍िक करते ही नई विंडो खुलेगी.

 यहां आपको जरूरी डिटेल डालनी है और आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करना है. जैसे ही आप इसे एंटर करेंगे, वैसे ही आपको पता चल जाएगा कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हुआ  है कि नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement