Advertisement

बेंगलुरु एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ महंगा, UDF चार्ज में हुई बढ़ोतरी

अगर आप बेंगलुरु एयरपोर्ट से हवाई सफर करने जा रहे हैं तो पहले के मुकाबले अब आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा. दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट से यूजर डेवलपमेंट फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है.

बेंगलुरु एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ महंगा बेंगलुरु एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ महंगा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

बेंगलुरु एयरपोर्ट से हवाई सफर करना महंगा हो गया है. दरअसल, एयरपोर्ट इकोनॉमी रेग्‍युलेट करने वाली अथॉरिटी (एईआरए) ने इस हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट के साथ वसूली जाने वाली यूजर डेवलपमेंट फीस में 120 फीसदी की भारी वृद्धि किए जाने को मंजूरी दी है.

बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘एईआरए के आदेश के साथ घरेलू उड़ान के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) को 139 रुपये से बढ़ाकर 306 रुपये कर दिया गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामले में यह 1,226 रुपये होगा जो पहले 558 रुपये था.’’ एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए शुल्क में क्रमश: 120 फीसदी और 119 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. संशोधित शुल्क 16 अप्रैल से 15 अगस्त के बीच खरीदे गये टिकट पर लागू होगा. बढ़ा हुआ शुल्क 16 अगस्त से वापस ले लिया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली और मुंबई के बाद देश का इस तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की विस्तार परियोजनाओं के लिए धन जुटाने के लिए यह अनुमति दी गई है. हालांकि यह नई दर चार महीने के लिए है. कुल 13,000 करोड़ रुपये की विस्तार योजना के दूसरे चरण में नए टर्मिनल का निर्माण, दूसरा रनवे, सड़क तक पहुंच और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट केंद्र का निर्माण शामिल हैं. इन कार्यों को मार्च 2021 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है.

पैसेंजर सर्विस फीस भी बढ़ने की आशंका

बीते दिनों एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का करोड़ों रुपये का बकाया चुकाने के लिए सरकार की एक समिति ने पैसेंजर सर्विस फीस (PSF) बढ़ाने की सिफारिश की थी. अगर इस सिफारिश को सरकार मंजूर कर देती है तो आपका हवाई सफर महंगा हो जाएगा. बता दें कि घरेलू हवाई यात्रियों को देश के भीतर हवाई यात्रा करने के लिए PSF चुकाना होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement