Advertisement

AGR विवाद: Airtel ने 8004 करोड़ का किया भुगतान, अब भी राह नहीं आसान

एयरटेल ने करीब 36 हजार करोड़ के कुल बकाये में से 18,003 करोड़ रुपये सरकार को दे दिए हैं.

एयरटेल ने कुल 18 हजार करोड़ से अधिक चुका दिए हैं एयरटेल ने कुल 18 हजार करोड़ से अधिक चुका दिए हैं
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

  • एयरटेल पर करीब 36 हजार करोड़ का बकाया
  • कुल बकाये में से कंपनी 18,003 करोड़ दे दिए हैं

देश की दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने सरकार के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाये की एक और किस्‍त का भुगतान कर दिया है. एयरटेल की ओर से इस बार सरकार को 8004 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इससे पहले, एयरटेल ने 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इस तरह एयरटेल ने करीब 36 हजार करोड़ के कुल बकाये में से 18,003 करोड़ रुपये सरकार को दे दिए हैं.

Advertisement

यहां बता दें कि हाल ही में मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने भारती एयरटेल पर भरोसा जताते हुए कहा था कि कंपनी में 5 अरब डॉलर के बकाये को चुकाने की वित्तीय क्षमता है. मूडीज के मुताबिक नकद भुगतान से भारती एयरटेल की कर्ज की गुणवत्ता पर कोई उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड़ेगा.

क्‍या है मामला

दरअसल, एयरटेल समेत देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियों पर करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये का AGR बकाया था. इसमें वोडाफोन-आइडिया पर 53 हजार करोड़, टाटा टेलिसविर्सिज पर 13,800 करोड़ और बीएसएनएल पर 4,989 करोड़ के अलावा एमटीएनएल पर 3,122 करोड़ रुपये का बकाया है. इस बकाये में वोडाफोन-आइडिया ने 3500 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. बता दें कि संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से लिए जाने वाले यूजेज और लाइसेंसिंग फीस को एजीआर कहते हैं.

Advertisement

डीसीसी ने नहीं मिली राहत

इस बीच, टेलीकॉम कंपनियों को डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) की ओर से कोई राहत नहीं मिली है. दरअसल, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि शुक्रवार को डीसीसी की अहम बैठक में संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मूडीज को भरोसा- Airtel के पास 5 अरब डॉलर का बकाया चुकाने की क्षमता

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अगली बैठक में भी टेलीकॉम कंपनियों का एजेंडा शामिल नहीं है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक आयोग की बैठक में एजीआर चर्चा का विषय नहीं है बल्कि यह बैठक भारत नेट परियोजना में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल लागू करने को लेकर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement