Advertisement

पहली बार 30000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, जश्न में कटा 30 किलो का केक

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इमैनुअल मैकरॉन के प्रथम चरण में विजेता बनने के बाद वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रूख के साथ ही घरेलू शेयर बाजारों में भी अच्छी दिवाली का दौर चला. इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुप्रतीक्षित कर सुधारों पर है.

जश्न मनाते लोग जश्न मनाते लोग
BHASHA
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

वैश्विक बाजारों की तेजी और लगातार पूंजी प्रवाह के चलते घरेलू शेयर बाजार आज पिछले सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए एक नए स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. सेंसेक्स जहां पहली बार 30,000 अंक के स्तर को पार कर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

फ्रांस चुनाव का प्रभाव
फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इमैनुअल मैकरॉन के प्रथम चरण में विजेता बनने के बाद वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रूख के साथ ही घरेलू शेयर बाजारों में भी अच्छी दिवाली का दौर चला. इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुप्रतीक्षित कर सुधारों पर है. कारोबारियों के अनुसार दिल्ली के निकाय चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से भी बाजारों में बेहतर रूख देखा गया.

Advertisement

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन में 30,167.09 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था लेकिन अंत में ये कल की तुलना में 190.11 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 30,133.35 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले पांच अप्रैल को ये 29,974.24 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उच्चतम स्तर इससे पहले चार मार्च को रहा जब ये 30,024.74 अंक तक गया था.

सेंसेक्स में पिछले तीन दिन में 768.05 अंक यानी 2.62 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50-कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 45.25 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 9,351.85 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान ये 9,367 अंक की उंचाई को छू गया था. कल ये 9,306.60 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले कारोबार के दौरान इसका शीर्ष स्तर 9,309.20 अंक रहा था. इसके साथ जैसे ही सेंसेक्स 30 हजार के पार पहुंचा वैसे ही लोगों ने खुशी मनानी शुरू कर दी. इस खुशी को उन्होंने 30 किलो के केक को काटकर मनाया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement