Advertisement

बजट : क्‍या पीएम आवास योजना में बढ़ेगा छूट का दायरा?

बतौर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट में पीएम आवास योजना को लेकर कुछ बड़े ऐलान की उम्‍मीद है.

निर्मला सीतारमण पहली बार देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं निर्मला सीतारमण पहली बार देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

अपना घर हर किसी का सपना होता है लेकिन पैसों की कमी की वजह से लोग इसे साकार नहीं कर पाते हैं. हालांकि मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 2022 तक ''हर परिवार को अपना घर'' देने के लक्ष्‍य पर काम कर रही है. सरकार के इस लक्ष्‍य को हासिल करने में कई बाधाएं भी हैं. ऐसे में यह उम्‍मीद की जा रही है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में इन समस्‍याओं को दूर करने के लिए कुछ खास ऐलान हो सकते हैं. PMAY के तहत घर खरीददारों को उम्‍मीद है कि बजट में सब्‍सिडी में छूट से लेकर अन्‍य कई ऐलान हो सकते हैं.  

Advertisement

अभी क्‍या है स्थिति

वैसे तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ गरीब वर्ग के लिए था. अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी PMAY के दायरे में लाया गया है. शुरुआती प्रावधानों के मुताबिक होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपये तक थी, जिस पर PMAY के तहत ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी.

अब इसे बढ़ाकर अब 18 लाख रुपये तक कर दिया गया है. निम्न आर्थिक वर्ग के तहत योजना में वही लोग शामिल हो सकते हैं जो सालाना 3 लाख रुपये कमाते हैं. इसके अलावा कम आय वर्ग के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए. सालाना 12 और 18 लाख रुपये तक की आमदनी वाले लोग भी PMAY का लाभ उठा सकते हैं. आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होना अनिवार्य है.

Advertisement

कितनी मिलती है सब्सिडी?

वर्तमान में 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ छह लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है. वहीं अगर 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलता है. इसी तरह 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement