Advertisement

सेस लगने के बाद पेट्रोल पर पहली बार राहत, डीजल के भी कम हुए भाव

मंगलवार को एक बार फिर डीजल के दाम कम हुए हैं. वहीं पेट्रोल की कीमत में भी राहत मिली है.

लगातार दूसरे दिन कम हुए डीजल के दाम (रॉयटर्स) लगातार दूसरे दिन कम हुए डीजल के दाम (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

बीते शुक्रवार को आम बजट में पेट्रोल और डीजल पर करीब 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त टैक्स लगा दिया गया. इसके अगले दिन ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई. हालांकि मंगलवार को आम लोगों को थोड़ी राहत मिली. दरअसल, तेल कंपनियों ने डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं.

Advertisement

यह लगातार दूसरा दिन है जब डीजल के भाव कम हुए हैं. इससे पहले सोमवार को भी डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, बजट के बाद पहली बार है जब पेट्रोल के भाव कम हुए हैं. मंगलवार को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल छह पैसे जबकि कोलकाता में तीन पैसे और मुंबई में पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.49 रुपये, 68.48 रुपये और 69.69 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

बजट के अगले दिन हुई थी भारी बढ़ोतरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के अगले दिन ही पेट्रोल की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया था. दरअसल, बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर करीब 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त टैक्स लगाने का ऐलान किया. इसमें एक रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क और 1 रुपये प्रति लीटर का सेस यानी उपकर शामिल है. यही वजह है कि तेल के दाम में इतनी बड़ी बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

तो क्‍या बढ़ेगी महंगाई?

एंजेल ब्रोकिंग के एनर्जी व करेंसी रिसर्च मामलों के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम में इतनी बड़ी बढ़ोतरी होने से मालभाड़ा व परिवहन की लागत बढ़ जाएगी. इस वजह से वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement