Advertisement

बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई बैठक, संसद भवन पहुंचे सभी दलों के नेता

शनिवार को बजट पेश होने से 2 दिन पहले आज गुरुवार को मोदी सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक चल रही है. इस बैठक में संसद को सुचारू रूप से चलाने और बिजनेस मसलों पर चर्चा होगी.

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (फाइल-PTI) संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (फाइल-PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

  • कल शुक्रवार से शुरू होगा बजट सत्र

  • बैठक में शामिल नहीं हुई शिवसेना

संसद के बजट सत्र से पहले सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. संसद भवन के लाईब्रेरी में चल रही बैठक में संसद को सुचारू रूप से चलाने और संसद के बिजनेस पर चर्चा होगी.

बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थावर चंद गहलोत, अर्जुन मेघवाल, वी मुरलीधरन, सपा से रामगोपाल यादव, बीजेडी से प्रसन्ना आचार्य, एनसीपी से सुप्रिया सुले, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, जेडीयू से मनोज झा, एलजेपी से रामविलास पासवान और चिराग पासवान, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन और बीएसपी से रितेश पाठक मौजूद हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- Mahatma Gandhi death Anniversary: इकोनॉमी के बारे में क्या थी महात्मा गांधी की सोच

बजट से पहले होने वाली यह बैठक पहले आज शाम 3 बजे बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे साढ़े 11 बजे कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें--- बजट 2020: केंद्र सरकार के ऊपर संपत्ति से ज्यादा देनदारियों का बोझ

बजट सत्र कल शुक्रवार से शुरू हो रहा है. हालांकि बजट सत्र शुरू होने से पहले बुलाई गई बैठक में शिवसेना ने हिस्सा नहीं लिया. बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.

बजट सत्र को चरण में चलेगा. पहले चरण में यह सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement