Advertisement

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया टीम इंडिया की जीत को सलाम

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है. कोरोना काल के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था दी गई.

वित्त मंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम का किया जिक्र (फोटो- पीटीआई) वित्त मंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम का किया जिक्र (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री ने भारत की जीत का किया जिक्र
  • भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2021 पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की अप्रत्याशित जीत का जिक्र किया. उन्होंने बजट की इस जीत से तुलना करते हुए कहा कि कई सारे प्रयास किए गए हैं. उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था के रिजल्ट भी ऐसे ही होंगे.

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की हाल की जीत यह बताती है कि हम किसी भी परिस्थिति से बाहर निकलने और जीतने में सक्षम हैं. क्रिकेट टीम की इस जीत ने हमें प्रेरणा दी है और हमारे अंदर के विश्वास को मजबूत किया है.

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है. कोरोना काल के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था दी गई.

देखें: आजतक LIVE TV

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया. ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है. साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है. मुश्किल के इस वक्त में भी मोदी सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार को बढ़ाने और आम लोगों को सहायता पहुंचाने पर है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement